नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.
विकासखंड थराली के अंतर्गत वन पंचायत बुडजोला के सरपंच हरेंद्र सिंह रावत ने थराली को जिला बनाने की मांग की हैं।
वन पंचायत बुडजोला के सरपंच हरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मैं वर्ष 2023 से जिला बनाने की मांग कर रहा हूं, और पूर्व में भी कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों तथा विधायक समेत मुख्यमंत्री तक को मैंने ज्ञापन दिया है, और भेजा है, लेकिन आज तक भी इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
हरेंद्र सिंह रावत का कहना हैं कि थराली को जिला बनाने की मांग वर्ष 1992 से है और वर्ष 1992 से रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर नए जिले बनाए गए, लेकिन थराली को जिला नहीं बनाया गया, यदि थराली को जिला बनाया जाता तो क्षेत्र का विकास भी होता और साथ ही विकास के नए आयाम थराली में स्थापित किए जाते लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक भी थराली को जिला बनाने की मांग भविष्य की गर्त में हैं।
हरेंद्र सिंह रावत का कहना है और मेरे द्वारा अब एक प्रार्थना पत्र भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को डाक द्वारा भेजा जाएगा, उसके बावजूद भी अगर इस संबंध में कार्रवाई नहीं की जाती है, तो विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, गणेश गोदियाल और डॉक्टर जीतराम जी को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा और यह लड़ाई जारी रहेगी।
