नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।
आज शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर थराली में छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा व नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत ने विधायक निधि से बने कक्षा कक्ष का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा तथा थराली की नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मां शारदा की प्रार्थना से किया गया, उसके पश्चात अतिथियों का बैज अलकंरण कर स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि आज विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें भव्यम थपलियाल में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, साथ ही विद्यालय में 05 लाख की लागत से बने विधायक निधि से बने हाल को विद्यालय प्रबंधन समिति, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम भी किया है।
विद्यालय के प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट ने बताया कि आज विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने विद्यालय के नए बने कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया, साथ ही विद्यालय का गेट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, विधायक निधि के माध्यम से हमने विद्यालय का गेट बनाने की मांग की है, और हमें आश्वासन भी दिया गया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष थराली सुनीता रावत ने कहा कि नगर पंचायत के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय थराली को हर संभव मदद दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, प्रधानाध्यापक भगवती गोस्वामी, रणजीत सिंह, गिरीश चमोला,संजय जोशी,केदार पंत, तेजपाल गुंसाई, गंगा सिंह बिष्ट,कैलाश जोशी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
