राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में वार्षिक पत्रिका बुरांश 2024 का वितरण कार्यक्रम किया गया आयोजित।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आए बॉलीवुड व गढ़वाली फिल्मों के अभिनेता हेमंत पांडे और उनकी टीम को प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह, संपादिका डॉ पुष्पा रानी व उपसंपादक डॉ सुनील कुमार द्वारा बुरांश पत्रिका सप्रेम भेट की गई।

बुरांश पत्रिका संपादकीय मंडल के सदस्य डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ नीतू पांडे, अनुज कुमार, रजनीश कुमार, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ संतोष पंत के सहयोग छात्र- छात्राओं को पत्रिका का वितरण किया गया, साथ ही पत्रिका की प्रतियाँ सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी भेजी गई ।

इस अवसर पर मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधा राणा, डॉ खेम करण,मोहित उप्रेती, डॉ निशा सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी नीतीश कुमार, हुकम सिंह, महिपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपा रावत, प्रताप सिंह तथा गुड्डू सिंह उपस्थित रहे ।