नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपड़ो में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सिविल जज (जूनियर) देवांश राठौर ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनी विषयों और बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गाड़िया ने बताया कि शिविर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. डी. कुनियाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, सहायक अभियोजन अधिकारी और थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने भी भाग लिया, उन्होंने छात्रों को विधिक प्रावधानों और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, उन्होंने बताया यह शिविर छात्रों के कानूनी अधिकारों और जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
शिविर के दौरान प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की,इस अवसर पर पीएलवी पूजा शाह, पीएलबी देवाल रुकमा देवी, संपत्ति देवी, बख्तावर सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलू शाह, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, मधुसूदन कुनियाल, महिपाल आर्य, जीवन मिश्रा, कलावती तिवारी, सुनीता रावत, विपुल मिश्रा, गौतम रावत, सुमन धीमान, लक्ष्मी प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
