ब्रह्मकुमारी पाठशाला थराली में ब्रह्मकुमारी प्रशाशिका दादी जानकी का स्मृति दिवस मनाया गया।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

आज बृहस्पतिवार को ब्रह्मकुमारी पाठशाला थराली में ब्रह्मकुमारी दादी जानकी की स्मृति दिवस को मनाया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तथा ब्रह्म भोज व प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी मंजू रावत ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए योग तथा मेडिटेशन के बारे में बताया तथा प्रदर्शनी के बारे में भी समझाया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केसर सिंह नेगी व नवीन चंदोला को गुलदस्ता भेंट कर उनका ब्रह्मकुमारी पाठशाला में स्वागत किया गया।

ब्रह्माकुमारी मन्जू रावत ने बताया कि ब्रह्माकुमारी पाठशाला थराली नीलम दीदी की देखरेख में संचालित हो रहा हैं,इस अवसर पर बी.के. सुरेन्द्र सिंह रावत, ब्रह्माकुमारी भागा, ब्रह्माकुमारी ललिता, ब्रह्माकुमारी रजनी, ब्रह्माकुमारी सुषमा, बी. के. आलम शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।