नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
पास्तोली (कुलसारी) में जय मां भगवती टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता पास्तोली (अंडर 19) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹6000 तथा उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹3000 का इनाम रखा गया है, जिसमें अनेक टीमों ने प्रतिभाग किया है।
आज बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण पुरोहित ने बतौर मुख्य अतिथि मैच का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा इस प्रकार की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना चाहिए और यही लोग आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बनते हैं, तथा हमारे क्षेत्र, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं, उन्होंने कहा आज युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही हैं,इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
इस प्रकार के खेलों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए, जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके, साथ ही प्रवीण पुरोहित ने क्रिकेट कमेटी को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया हैं।
इस अवसर पर प्रवीण पुरोहित, हेमंत चंदोला, क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष प्रियांशु, उपाध्यक्ष अंकु, सचिव अमित, कोषाध्यक्ष दिव्यांशु, साहिल, सहसचिव रंगीला आदि लोग उपस्थित रहे।
