नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
आज सोमवार को पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय थराली में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।
पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पिमोली के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सुन्दर काण्ड पुस्तक भेंट की, इस अवसर पर पत्रकारों ने बरसात के मौसम में थराली नगर क्षेत्र जो आपदा से प्रभावित है, 2026 में होने वाली नंदा राजजात की तैयारी को लेकर बातचीत की, साथ ही बरसात से पूर्व प्राणमती नदी पर पुल निर्माण, पिंडर नदी में जो चैनेलाइजेशन हो रहा है, उसके मलवा उठान, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के क्षतिग्रस्त भवन और वन भूमि में निवासरत लोगों को दिए गए बेदखली के नोटिस वापस लिए जाने के संबंध में वार्तालाप की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने कहा सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे, और आगामी 2026 में होने वाली नंदा राजजात को लेकर सभी लोग अपना सहयोग देंगे, इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संगठन थराली के अध्यक्ष रमेश जोशी, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन थराली के तहसील अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र थपलियाल, नवीन चन्दोला आदि लोग मौजूद रहे।
