नवीन चन्दोला- देवाल/चमोली।
आज बुधवार को विकासखंड देवाल के अन्तर्गत सवाड़ गांव के ग्रामीणों ने तहसील परिसर थराली में वन भूमि में निवासरत लोगों ने मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर 24वें दिन धरना दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 50 से अधिक वर्षों से हम लोग इन स्थानों पर रह रहे हैं और अब वन विभाग द्वारा हमें भूमि खाली करने के नोटिस दिए गए हैं, उक्त भूमि पर हम लोगों ने अपनी पक्की मकानें तथा गौशालाएं बनाई हुई है।
वन विभाग द्वारा बेदखली के नोटिस दिए जाने से हमारे आशियांनो पर संकट मंडरा रहे हैं यह नोटिस हम लोगों को घर से बेघर करने जैसा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द वन भूमि में निवासरत लोगों को मालिकाना हक दिया जाए, ताकि सैकड़ों परिवारों के ऊपर आशियानें का संकट न बना रहे और भविष्य की चिंता ना सताए।
आज 24 वें दिन धरने पर भजन सिंह, नरेंद्र राम, कुंदन राम, माधो राम, किशोर कुमार, कमल सिंह, प्रमोद सिंह, कुंदन सिंह, विमला देवी, संदीप कुमार पटवाल सहित अन्य लोग बैठे रहे।
