व्यापार संघ थराली ने पिण्डर नदी में चैनेलाइजेशन के साथ ही रिवर ट्रेजिंग नीति के तहत टेंडर लगाकर सिल्ट/खनिज/मलवा उठाने की मांग की।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

वर्तमान समय में थराली नगर को बरसात के दिनों में पिंडर नदी के तेज जल प्रवाह और जल भराव से बचाने की कवायद तेज हो चुकी है, इसके साथ ही आजकल पिंडर नदी में चैनेलाइजेशन का कार्य भी चल रहा है।

इस सम्बन्ध में मंगलवार को स्थानीय व्यापारियों ने व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन दिया।

व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत का कहना है कि पिछले वर्ष भी पिंडर नदी में चैनेलाइजेशन का कार्य हुआ था, लेकिन चैनेलाइजेशन का कार्य होने के बाद बरसात के दिनों में पिण्डर नदी में बाढ़ /तेज जल प्रवाह के कारण चैनलाइजेशन का मलवा भी पिंडर नदी में ही जमा हो गया था, जिस कारण सरस्वती शिशु मंदिर थराली, पिण्डर पब्लिक स्कूल थराली,बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली और नदी किनारे रहने वाले आवासीय घरों में पानी घुस गया था, इसलिए सरकार से यह मांग है कि जल्द से जल्द इसमें रिवर ट्रेजिंग के टेंडर लगाए जाएं और चैनलाइजेशन के साथ-साथ ही मलवा भी उठाया जाए।

इस संबंध में स्थानीय व्यापारी यमुना दत्त उनियाल का कहना है कि पिण्डर नदी में पिछले साल भी चैनेलाइजेशन का कार्य हुआ था, लेकिन बरसात के दिनों में पिंडर नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण आवासीय मकानों,शिशु मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल थराली, बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली में जल भराव की स्थिति हो गई थी, नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को अपने आवास छोड़कर रिश्तेदारों या अन्य लोगों के घरों में शरण ली थी इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द पिंडर नदी का मलबा हटाने के साथ ही माल उठाकर बेचा जाए।

इस संबंध में व्यापारी अब्बल सिंह पिमोली ने कहा कि चैनेलाइजेशन के साथ ही इसमें जल्द से जल्द रीवर ट्रेजिंग के टेंडर लगाए जाएं और साथ ही साथ नदी में जमा मलवा भी उठाया उठाया जाए, जिससे कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी और थराली नगर की सुरक्षा भी होगी।