राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाला के नवें दिन विषय विशेषज्ञों के द्वारा कौशल विकास एवं रोजगार सृजन सम्बन्धी जानकारी दी।

 

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाला के नवें दिन विषय विशेषज्ञों के द्वारा कौशल विकास एवं रोजगार सृजन सम्बन्धी व्याख्यान दिए गए।

बतौर अतिथि विशेषज्ञ उद्यमी और प्रोजेक्ट मैनेजर रीप विपिन मिश्रा द्वारा बिजनेस माडल और प्लान पर व्याख्यान दिया गया, प्राध्यापक रजनीश कुमार द्वारा वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न आयामों तथा नोडल उद्यमिता डॉ० शंकर राम द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प के महत्व पर प्रेजेंटेशन देते हुए कार्यक्रम के व्यावहारिक लक्ष्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी, मनोज कुमार, डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ पुष्पा रानी, डॉ निशा ढोढियाल,डॉ० खेमकरण सोमन, जिला समन्वयक उद्यमिता विकास राजेन्द्र सिंह रावत सहित अनेक पंजीकृत प्रशिक्षु छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।