
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवाल में तीन दिवसीय प्राचीन देवाल कौथिग का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
तत्पश्चात मेला कमेटी के द्वारा फूल मालाओं व बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया, इस अवसर पर विद्यालयी छात्र -छात्राओं,महिला मंगल दलों, तथा विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर देवाल में बड़ी संख्या में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
तीन दिवसीय प्राचीन देवाल कौथिग में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय व दो रात्रि के इस प्राचीन देवाल कौथिग में गढ़वाली व कुमांऊनी लोकगायक और कलाकारों द्वारा दिन व रात में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में उभरते युवा कलाकार भगवती देवराड़ी ने जय भोले बाबा शिव संन्यासी, जय हो शंभू,भजन गाकर दर्शकों का मन मोह लिया, प्राचीन देवाल कौथिग में आज रात्रि को लोकगायक दर्शन फर्स्वाण के गीतों की धूम मची रहेगी।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन सिंह रावत,तेजपाल सिंह रावत महामंत्री,युवराज बसेड़ा महामंत्री,कमल गड़िया उपाध्यक्ष, जितेन्द्र बिष्ट सचिव, लखपत सिंह, कमलेश पंत, विनायक मिश्रा, दयाल सिंह बिष्ट पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, इन्द्र सिंह राणा, महावीर बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा थराली बीरेंद्र सिंह, गिरीश चमोला, नन्दू बहुगुणा , विक्रम राता , कमल गड़िया, उमेश मिश्रा अनिल देवराड़ी, भानु प्रकाश,आदि लोग उपस्थित रहे।

