राजकीय पालीटेक्निक कालेज कुलसारी-थराली में एक दिवसीय “आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं योग शिविर” का आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

आज मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी मे एक दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया, इस योग शिविर में छात्र-छात्राओं को योग की विभिन्न मुद्राओं की जानकारियां दी गई,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी में प्रशिक्षुओं को योग पर आधारित शिविर में योग की विभिन्न मुद्राओं को करने से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी दी गई।

आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रीति वर्मा व उनके स्टाफ की और से छात्र -छात्राओं को योग करवाया गया साथ ही मौसम के हिसाब से खान -पान में बदलाव पर जानकारी दी गई, तथा संस्थान में स्टाफ का शुगर टेस्ट भी किया गया, डॉ. प्रीति वर्मा ने ऋतु परिवर्तन पर होने वाली बीमारियों एवं उसकी देखभाल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से प्रकृति अपना स्वरूप ऋतु परिवर्तन करती हैं, उसी तरह से मानव का शरीर भी ऋतु परिवर्तन के अनुसार अपने को ढालने का प्रयास करता है,इस दौरान कई सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, ताकि मौसमी बीमारियों का प्रभाव ना हो सकें।

इस अवसर पर वक्ताओं ने योग एवं आयुर्वेद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नियमित रूप से यदि मनुष्य योग क्रियाओ को करता है और आर्युवेदिक दवाओं का उपयोग करता है तो उसके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमताओं में विकास होता हैं।

इस अवसर पर संस्थान के कोर्डिनेटर दिनेश कुमार ने भी योग कार्यशाला की सराहना की,कार्यक्रम प्रभारी डॉ महेंद्र लाल टमटा (HOD BASIC SCIENCE) ने सभी कर्मचारियों और छात्र -छात्राओं का धन्यवाद करते हुए योग से निरोग होने व बदलते दौर में योग एवं आयुर्वेद के महत्व के संबंध में जानकारी दी।