स्नातक स्तर पर बी.ए./बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में एक दिवसीय काउंसिलिंग का आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी द्वारा आईक्यूएसी के तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग सैल के अन्तर्गत अटल आदर्श इण्टर कालेज तलवाड़ी में नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं हेतु एक दिवसीय शैक्षणिक काउंसिलिंग का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बीए एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश संबंधी जानकारी के साथ ही करियर निर्माण, हेल्थ एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया गया।

महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य योगेन्द्र चन्द्र सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में काउंसलर्स डॉ प्रतिभा आर्य ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशार्थ आवश्यक जानकारी, डॉ शंकर राम ने विभिन्न करियर्स हेतु आवश्यक दक्षता तथा डॉ० नीतू पाण्डे ने हेल्थ एवं हाइजीन पर प्रस्तुतीकरण दिया, सत्र के उपरांत प्रशिशु छात्राओं की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

राजकीय इंटर कालेज तलवाड़ी के प्रभारी प्रधानाचार्य एन बी देवराड़ी ने राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह सहित समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह अन्य शैक्षिक उन्नयन एवं सहभागिता पूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने पर बल देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर एन बी देवराड़ी,पूनम टोलिया, सुनील कुमार,माया आर्या,हेम जुयाल,सी एम फर्स्वाण,के एस बिष्ट,जी एस गुंसाई आदि लोग उपस्थित रहे।