केशर सिंह नेगी-थराली /चमोली।
वन विभाग द्वारा जंगलों को आग से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वन देवी जन जागरण डोली यात्रा नारायणबगड़ पहुंची, जहाँ सरपंचों, ग्रामीणों और स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का फूल- मालाओं व गाजे -बाजों से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के प्रांगण में सांस्कृतिक गोष्टी का आयोजन कर वनों को आग से बचाने का आह्वान किया गया,अलकनंदा भूमि संरक्षण एवं वन प्रभाग के सौजन्य से आयोजित वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 03 जनवरी से यात्रा शुरू हुई।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ प्रांगण में वन देवी डोली का स्वागत ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी द्वारा किया गया, इस मौके पर डीएफओ अलकनंदा प्रियंका सुंदली द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, वहीं सांस्कृतिक विभाग की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से वनों को आग से बचाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने वनाग्नि रोकने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए संकल्प पत्र भरा, उन्होंने जंगलों में आग न लगाने, आग लगने पर तुरंत सूचना देने और वन संरक्षण के अन्य प्रयासों में सहयोग देने का संकल्प लिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,अलकनंदा वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी प्रियंका सुंदली, प्रधानाचार्य बी एस नेगी ,वन क्षेत्राधिकारी आर0के0 निराला, महिपाल सिंह नेगी, अखिलेश भट्ट,उप वनक्षेत्राधिकारी रतन लाल, बलवीर सोनी,वन दरोगा देवेंद्र सती, मोहन प्रसाद सती , मनोज कुमार, वन पंचायत परामर्श दात्री के जिलाध्यक्ष कैलाश खण्डूडी, कांग्रेस नेता संदीप पटवाल, भरत रावत, विनोद मलेठा, मोनू सती, इन्द्र सिंह बिष्ट ,मेहरवान सिंह नेगी ,सरिता नेगी , सरपंच संगठन पूर्व जिला अध्यक्ष महिपाल रावत, सरपंच राजेंद्र काका , त्रिलोक सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह बिष्ट, कुलदीप बिष्ट, मंगल रावत सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
मंच का संचालन भगवती प्रसाद सती ने किया व वन डोली का अगला पड़ाव हरमनी होगा, कल बुधवार को वन देवी की डोली यात्रा थराली पहुंचेगी।

