केशर सिंह नेगी- थराली /चमोली।
विकासखंड थराली के मैटा मल्ला में आयोजित एमपीएल सीजन-5 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को कमेटी एकादश तथा गोलू एकादश के बीच खेला गया।
कमेटी एकादश ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 133 रन बनाए,जीत के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरे गोलू एकादश के बल्लेबाज कमेटी के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 14 वें ओवर में 101रनों के स्कोर पर ढेर हो गए,इस तरह कमेटी एकादश ने 32 रनों से टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
पवन रावत मैन ऑफ द मैच बने,उन्होंने 4 विकेट लेकर 58 रन जड़े, विजेता टीम को 11 हजार तथा उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये के पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भेंट की गई।
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राकेश नेगी को दिया गया, टूर्नामेंट के समापन पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबीता त्रिकोटी पत्नी महेश त्रिकोटी की ओर से महिला मंगल दल मैटा को दरी भेंट की गई।
इस मौके पर निवर्तमान प्रधान पंकज जोशी, पूर्व क्षेपंस सुरमा देवी, सरपंच रीना नेगी, देवेंद्र नेगी, अजय नेगी, मनीष, गौरव, रॉकी, मोहन कण्डारी, गोपाल राम, बबली बिष्ट, रजनी देवी, रुकमा देवी, पार्वती देवी, खिला देवी, सपना गुसाई, शालू बिष्ट आदि मौजूद थे।
मौके पर एमपीएल मैटा मल्ला सीजन 5 के अध्यक्ष राहुल नेगी द्वारा सभी लोगों का कमेटी का सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

