मां नंदा राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल ने थराली में की प्रेस वार्ता, नरेश गौड़ द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

मां नंदा राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल ने आज थराली में एक प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता में सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल ने बताया कि नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़ के द्वारा जो आरोप लगाए गए थे कि बिना उनकी अनुमति के मां नंदा राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराड़ा के कपाट खोलकर कांग्रेस पार्टी से विजयी प्रत्याशी सुनीता रावत ने सिद्धपीठ देवराड़ा में पूजा- अर्चना की, भुवन चंद हटवाल ने बताया कि सिद्धपीठ देवराड़ा का अध्यक्ष होने के नाते मैं उस दिन सिद्धपीठ देवराड़ा में मौजूद था और मेरी मौजूदगी में ही पूजा अर्चना वहां पर की गई इसलिए नरेश गौड़ द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं।

नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के उपाध्यक्ष ठाकुर शौर्य प्रताप सिंह रावत ने बताया कि हर त्यौहार के अवसर पर यहां पर पूजा- अर्चना की जाती हैं, मां दक्षिणेश्वरी काली बधाणगढ़ी, नंदाधाम सिद्धपीठ देवराड़ा और नंदाधाम सिद्धपीठ कुरुड़ तीनों मंदिरों में पूरे वर्ष पूजा- अर्चना की जाती हैं।

नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के संरक्षक त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि नरेश गौड़ द्वारा गलत बयानबाजी की गई है,पूरे परगना बधाण की जनता नरेश गौड़ की गलत बयानबाजी से आहत हैं, उनके द्वारा पूजा- अर्चना को कुकृत कहना और जनता को अपशब्द कहना गलत हैं, जिसके लिए जल्द ही 14 सयानों के द्वारा कार्यवाही की जाएगी और उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए।