बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

उत्तर भारत ज्योतिष्पीठाधीश्वर के पूज्यपाद शंकराचार्य 1008 अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में संचालित गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली तल्ली सिनई पिंडर घाटी थराली के द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रातः काल प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया।

जिसमें प्रभात फेरी प्रकृति, सभ्यता, संस्कृति एवं गौमाता के बारे में बताते हुए गुरूकुल से ग्राम सभा रायकोली तल्ली सिनई ग्राम सभा भेटा, ग्राम सभा चौंडा होते हुए गुरूकुल प्रांगण में पहुंच कर गुरुकुल प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ छात्रों के द्वारा हमारी मूल सभ्यता संस्कृति मातृभाषा को संजोए रखने के बारे में सभी को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया,साथ ही साथ छात्रों एवं आचार्यों के द्वारा नारायण धाम में रुद्राष्टाध्यायी शिव पंचाक्षर स्तोत्र व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थी एवं क्षेत्र वासियों के लिए मिष्ठान वितरण किया गया,गुरुकुल के प्रबंधक नवीन जोशी एवं प्रधानाचार्य उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचक परम् पूज्या राधिका जोशी जी “केदारखण्डी” जी के द्वारा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

स संपूर्ण कार्यक्रम के साक्षी आचार्य विवेकानन्द , आचार्य हरि प्रसाद देवराड़ी, मंदिर समिति के सचिव लक्ष्मण सिंह व महिला मंगल दल अध्यक्षा रायकोली सावना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना देवी व संपूर्ण ग्रामसभा रही,इस शुभ अवसर सावना देवी की अध्यक्षता में आज गुरुकुल में श्रमदान का कार्य भी किया गया।