इस वर्ष 28 जनवरी से 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का शुभारंभ देहरादून में होना है, राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावनाएं हैं,और राष्ट्रीय खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी हल्द्वानी में आयोजित की जानी है।
इस अवसर पर आज बृहस्पतिवार को ग्वालदम से मशाल रैली शुरू होकर तलवाड़ी,लोल्टी होते हुए थराली पहुंची, जहां स्थानीय लोगों, नन्हें बच्चों, पुलिस व प्रशासन द्वारा मशाल रैली में प्रतिभाग किया गया, राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली आज नारायणबगड़, कर्णप्रयाग होते हुए गोपेश्वर मुख्यालय पहुंचेगी।
इस अवसर पर अपर बाजार थराली में राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली(लोगो जर्सी टेगलाइन) व मशाल के साथ खेल प्रेमियों , स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों की सेल्फी खींचने की होड़़ मची रही।

