नगर निकाय चुनाव थराली में सुमन देवी, सुनीता देवी और प्रीति देवी घर- घर जाकर हर मतदाता से कर रहे हैं वोट और समर्थन की अपील।

  • नगर निकाय चुनाव थराली में सुमन देवी, सुनीता देवी और प्रीति देवी घर- घर जाकर हर मतदाता से कर रहे हैं वोट और समर्थन की अपील।

नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भाजपा की सुमन देवी, कांग्रेस की सुनीता रावत और निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति देवी नगर क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट और समर्थन के लिए सघन प्रचार में जुट गए हैं।

बुधवार को तीनों प्रत्याशी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ घर- घर जनसम्पर्क अभियान के तहत मतदाताओं से वोट और समर्थन की अपील करते देखे गए।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही इन तीनों ही उम्मीदवारों के साथ युवा वर्ग, पुरुष व महिलाऐं बडी संख्या में प्रचार में सहयोग करते हुए नजर आये,चुनाव प्रचार में जहां पारम्परिक तरीके से जन सम्पर्क,घर-घर संपर्क किया जा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पैदल ही 5 से 8 किलोमीटर में फैले नगर क्षेत्र थराली के हर घर,हर गॉंव तथा हर मोहल्ले तक पहुँच कर अपनी बात रख रहे हैं और नगर को संवारने के सुझाव भी जनता से ले रहे हैं।

बड़ी जनसभा के बजाय पैदल जनसंपर्क एंव छोटी-छोटी मोहल्ला बैठकों के माध्यम से प्रत्याशी चुनाव प्रचार को प्राथमिकता दे रहे है।

नगर पंचायत चुनाव में बुधवार तक किसी भी दल और उनके नेताओं ने कोई बड़ी जनसभा नहीं की,बड़ी जनसभा के बजाय प्रत्याशियों द्वारा छोटी- छोटी नुक्कड़ सभा और जन सम्पर्क पर ही सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है।