नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.
विकासखंड थराली के अन्तर्गत ग्वालदम के पाटला तोक में कल बृहस्पतिवार की रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने के कारण 10 साल के बालक अंकित गड़िया और 75 साल की हरमा देवी आग में झुलसकर दोनों का देहांत हो गया है।
आग रात को लगभग 2.30 बजे लगी, इस कमरे में केवल एक ही दरवाजा था, दरवाजे की ओर से ही आग लगी दोनों मृतक तब गहरी नीद में सो रहे थे, जब हरमा देवी जल कर बिस्तर से नीचे गिरी तब नीचे के कमरे में सो रहे उनके पुत्र दिनेश गड़िया को पता लगा, मौके पर गांव वालों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की मगर लकड़ी की छत होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था।
इस खबर से ग्वालदम थराली क्षेत्र में शोक की लहर है, अंकित के पिता दिनेश गड़िया खुद इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं,
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया कि थाने को देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि मध्यरात्रि 1:00बजे करीब ग्वालदम के पास पाडला गांव में एक घर पर आग लग गई हैं,जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया,घटना में हरमा देवी 75 दादी और अंकित 10 साल पोते की मौत हुई हैं,बताया कि घटना के वक्त घर में कुल पाँच सदस्य थे,मृतका अपने पोते के साथ उस कमरे में सोई थी जिसमे आग लगने की घटना हुई,जब आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का भी दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर की तरफ भागे,जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच पाई।

