थराली में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, थराली पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज।

नवीन चन्दोला-थराली/चमोली।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर चमोली पुलिस द्वारा जनपद में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना थराली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

रविवार रात के समय थराली पुलिस ने गैस एजेंसी सड़क नासिर बाजार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक वाहन कार संख्या UK11TA2921 से अवैध रूप से ले जाई जा रही 08 पेटी अंग्रेजी शराब (ब्रांड: सोलमेट) बरामद की हैं,जिसमें वीरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम- लोल्टी, थाना- थराली, उम्र 38 वर्ष तथा गोपाल सिंह बुटोला (उर्फ-धीरू) पुत्र श्याम सिंह, निवासी ग्राम- बुडजोला, थाना -थराली, उम्र 50 वर्ष दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं, साथ ही बरामद शराब को ले जा रहा वाहन भी मौके पर सीज कर लिया गया है,गिरफ्तारी और वाहन सीज की कार्यवाही आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई है।

चमोली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतत रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। रविवार रात चेकिंग अभियान में मौके पर पुलिस टीम से भूपेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी नारायणबगड़), कांस्टेबल दीपक नेगी, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रोहित राणा मौजूद रहे।